दिनांक 03.04.2019 को सैनिक सम्मेलन के दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन ड्यूटी में पुलिस की भूमिका एवं कर्तव्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्री सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार द्वारा कार्यशाला में उपस्थित 107 अधिकारी और कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मतदान स्थल पर पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर सेनानायक महोदय द्वारा अधिकारियों एवं जवानों की समस्याओं का भी निराकरण किया गया।