जनपद उधमसिंघ नगर में आयोजित १८वे अंतर जनपदीये / वाहिनी पुलिस -कुश्ती / कब्बडी / बॉक्सिंग और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में परीतिभाग किया गया जिसेमें आरक्षी सचिन शर्मा (79 किलो वर्ग) कुश्ती में प्रथम स्थान और आरक्षी हिमांशु भंडारी (74 किलो वर्ग) कुश्ती मैं दूसरा स्थान प्रदान किया गया.